Quantcast
Channel: Event - AWBI
Viewing all articles
Browse latest Browse all 16

15 August 2023 Status, Shayari, Wish Messages, Quotes in Hindi: इस स्वतंत्रता दिवस पर 199+ स्टेटस, शायरी, बधाई सन्देश, नारे, स्लोगन शेयर करें

$
0
0

15 August 2023 Status, Shayari,Wish Message, Quotes in Hindi: आज सम्पूर्ण भारतवर्ष आजादी के 76 वर्ष पूर्ण कर 77 वें सवंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से माना रहा है | सभी भारतीयों में इस पवन अवसर पर एक अलग ही प्रकार का जोश और जजबा है| सम्पूर्ण देश इस ख़ुशी के मौके को बड़ी धूमधाम से माना रहा है| हर कोई अपनी भावनाओं को विडियो स्टैट्स , शायरी, कोट्स, नारे & स्लोगन के माध्यम से साँझा कर रहा है|

इस आर्टिकल में हम आपको स्वंत्रता दिवस 15 August 2023 WhatsApp status, Wish messages, quotes in Hindi me उपलब्ध करवाएंगे | जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साँझा करके, उन्हें 15 अगस्त की बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित कर सकोगे |

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

15 August Shayari in Hindi

15 August 2023 WhatsApp stauts In Hindi

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैं
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
💖Happy Independence Day !
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
Happy Independence Day !
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है !
Happy Independence Day !
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा
Happy Independence Day !
न पूछो ज़माने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
मैंने ढूंढा बहुत वो जहाँ ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला !
Happy Independence Day !
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है !
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ कर की नहीं जाती
Happy Independence Day 2023 !
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
Happy Independence Day 2023 !
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन है करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है|
💖Happy Independence Day !
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं|
💖Happy Independence Day !
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है|
💖Happy Independence Day !
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना|
💖Happy Independence Day !
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे
हमें रोको न आज दूर रह पाये
जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है!
💖Happy Independence Day !
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धुप में जल कर देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल कर देख लेना|
💖Happy Independence Day !
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं|
💖Happy Independence Day !
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा
मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा|
💖Happy Independence Day !
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले|
💖Happy Independence Day !
Happy Independence Day Whatsapp status in Hindi

हिंदी में 15 अगस्त शायरी

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।
आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।
देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
Happy Independence Day Shayari in Hindi

15 August Wish messages in Hindi

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजाघर,
भारत शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मज़हब बीच में न आए कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी !
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!
तीन रंग का नहीं वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है,
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज़ाद भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प से बढ़ने के लिए
हमे आज़ादी के महानायकों के वीरगाथाओं को दोहराना होगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सफलताओं की सत्ता पर हमारा भारत शासन करे,
हम सब इसकी रक्षा में कर्मो से महान सिपाही बनें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा से बढ़कर कुछ और हमारी शान नहीं
भारतीय होने के अलावा हमारी कोई पहचान नहीं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day
अपने तिरंगे के सम्मान को हम नित नया आयाम देंगे
आज़ाद पुरखों के हम वही रक्त हैं जो मरते दम तक आज़ाद रहेंगे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day
चुनौतियों को गले लगाकर हम खुद को सफल बनाएंगे,
देश पर आने वाले हर संकट के आगे हम तन कर ठन जायेंगे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Independence Day
देश के सम्मान में आज़ादी का उत्सव मनाएं
हाथों में अपने आज आओ हम सब तिरंगा उठाएं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day
देश का विकास हो, उन्नति का वास हो
आज़ादी का एहसास हो, यही हमारा प्रयास हो
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day
एकता सूत्र में आज फिर से बंध जाए
आओ मिलकर आज़ादी मनाए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day
हमारे हर रिवाज़ की-भारत के सभ्य समाज की
प्रतीक है आज़ादी-लोकतंत्र के पाक इंसाफ की
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।
Happy Independence Day 2023
बलिदानियों के बलिदान पर मिली है हमें आज़ादी
इस आज़ादी की रक्षा भी हम ही करेंगे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day
आबाद थे पहले भी, आबाद रहेंगे!
आजाद हुए हैं, सदा आजाद रहेंगे!
जिन वीरों ने मिटाई थी अपनी जवानी!
भारत के वह सपूत, हमें याद रहेंगे!!
आप सभी को आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान।
Happy Independence Day
गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।
जय हिन्द
15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है
और उन शहीदों की याद दिलाता है,
जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर,
अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Happy Independence Day
15 August Wish messages in Hindi

15 August (Independence Day) स्लोगन

“झेला जिन्होंने दुश्मन का प्रहार, है देश उन्ही का कर्जदार”
“ढूंढ लो आसमाँ ढूंढ लो ये जमीं, देश भारत के जैसा कहीं भी नहीं”
“सरहदों की फिजाओं में है आज भी, मिट चुके उन शहीदों की मौजूदगी”
“चाहे भगवान अल्लाह हो या रब मेरा,जां से भी मुझको प्यारा है भारत मेरा”
“इंकलाब का नारा है, भारत देश हमारा है”
“नीला केशरिया धानी सफेद, ये रंग मिटाते सारे भेद”
“है भारत से हम सबको प्यार, स्वतंत्रता हमारा है अधिकार”
“पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने है ये भारत देश”
“भारत है हम सब का अभिमान, है विश्व में इसका ऊंचा नाम”
“15 अगस्त का दिन आया है, स्वतंत्रता दिवस का यह अनमोल अवसर लाया है”
“लहरायेंगे तिरंगा राष्ट्रगान जाएंगे, हम स्वतंत्रता दिवस का ये पर्व मनाएंगे”
“वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार, जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार”
“इंकलाब जिंदाबाद बोल के, दुश्मनो से भीड़ गए वो सर पे कफन ओढ़ के”
“दुश्मन की गोलियों का वो हँस के सामना किये, आजाद ही मरे वो जो आजाद थे जिए”
“हमारी स्वतन्त्रता में उनका बलिदान है, ऐ भारत माँ वो वीर तेरी और तू मेरी शान है”
15 August (Independence Day) स्लोगन

15 August Quotes Hindi

  • तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा!
    – सुभाष चन्द्र बोस
  • स्वतंत्रता दिया नहीं जाता, इसे लिया जाता है।
    – सुभाष चन्द्र बोस
  • जब तक गलती करने कि स्वतंत्रता ना हो, तब तक स्वतंत्र होने का कोई अर्थ ही नहीं है।
    – महात्मा गांधी
  • किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता.वह जीवन है.भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा?
    – महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)
  • यह हर एक नागरिक की मुख्य जिम्मेदारी है कि, वो यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि, वह एक राजपूत, एक सिख या जाट है। उसे याद रखना चाहिए कि, वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है। लेकिन कुछ जिम्मेदारियां के साथ।
    – वल्लभभाई पटेल
  • हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों को याद करना चाहिए। जहाँ से आदेश और आज़ादी दोनों का उद्गम हुआ है।
    – सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • मन की स्वतंत्रता वास्तविक स्वतंत्रता है।
    – बाबासाहेब आम्बेडकर
  • जब हम पूरी कीमत का भुगतान करते हैं तब हमें आजादी मिलती है।
    – रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • कोई भी झंडा इतना बड़ा नहीं है कि, वो निर्दोषों की हत्या की शर्मिंदगी को ढक सके।
    – हॉवर्ड जिन
  • पेट्रोल बचाना भारत का पैसा बचाना है, ये एक तरह कि देशभक्ति है। देश ऊर्जा संरक्षण द्वारा ऊर्जा-स्वतंत्र हो सकता है।
    – वीरप्पा मोइली (Veerappa Moily)
  • कभी – कभार आजादी के पेड़ को देशभक्तों और तानाशाहों के खून से सींचा जाना चाहिए।
    – थॉमस जेफ़र्सन
  • 16 देशभक्त का कर्तव्य है कि, वो अपने देश की रक्षा उसकी सरकार से करे।
    – थॉमस पेन
  • असंतोष देशभक्ति का उच्चतम रूप है (Dissent is the highest form of patriotism).
    – हॉवर्ड जिन (Howard Zinn)
  • लड़ने के लिए मेरे पास कोई देश नहीं है। क्योंकि पृथ्वी ही मेरा देश है और मैं इस दुनिया का नागरिक हूँ।
    – यूजीन वी. डब्स (Eugene V. Debs)
  • विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है.
    – जॉन ऍफ़ केनेडी (John F. Kennedy)
  • स्वतंत्रता की कीमत हमेशा अधिक होती है, लेकिन अमेरिकियों ने हमेशा यह कीमत चुकाई है.और हमें एक मार्ग कभी नहीं चुनना चाहिए,और वो मार्ग है समर्पण और हार मानने का.
    – जॉन ऍफ़ केनेडी
  • देशप्रेमी हमेशा अपने देश के लिए मरने की बात करते हैं पर कभी अपने देश के लिए मारने की बात नहीं करते है।
    – बरट्रैंड रस्सेल
  • आपको देशभक्ति में इतना अँधा नहीं हो जाना चाहिए कि, आप सच्चाई का सामना न कर सकें। जो गलत है, वो गलत है, फिर चाहे जो इसे कहे।
    – मैलकम एक्स
  • हर देश खुद को और देशों से बेहतर समझता है। इसी से देशभक्ति आती है और युद्ध भी.
    – डेल कार्नेगी
  • देशभक्ति तब है, जब अपने लोगों के प्रति प्रेम पहले आये; राष्ट्रवाद तब जब अपने लोगों के आलावा और लोगों के प्रति नफरत पहले आये।
    – चार्ल्स डी गौले
  • अपने देश के लिए झूठ बोलना हर एक व्यक्ति का देशभक्तिपूर्ण कर्त्तव्य है।
    – अल्फ्रेड एडलर (Alfred Adler)
  • देशभक्ति एक तात्कालिक प्रतिक्रिया है। जो युद्ध शुरू होने पर ख़तम हो जाती है।
    – मिक जैगर

The post 15 August 2023 Status, Shayari, Wish Messages, Quotes in Hindi: इस स्वतंत्रता दिवस पर 199+ स्टेटस, शायरी, बधाई सन्देश, नारे, स्लोगन शेयर करें appeared first on AWBI.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 16

Trending Articles